बेतिया, 25 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी शशि शेखर चौहान का शव शनिवार को थाना परिसर से बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत छत से गिरने से हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, चौहान का स्थानांतरण तीन दिन पहले मद्य निषेध प्रभारी, बगहा के तौर पर कर दिया गया था। शुक्रवार को अन्य कागजी औपचारिकता पूरा करने के लिए वाल्मीकि नगर आए थे।
शनिवार तड़के इनका शव थाना परिसर में देखा गया। आनन फानन में इन्हे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
बगहा पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने शनिवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से चौहान बीमार थे। उनका इलाज करवाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले इनका स्थानांतरण किया गया था। मामले की तहकीकात की जा रही है।
उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मृतक शशि शेखर नवादा जिला के कौआकौल थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी