Homeउत्तराखण्ड न्यूजChardham Yatra 2025: बद्रीनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे, सीएम धामी ने...

Chardham Yatra 2025: बद्रीनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे, सीएम धामी ने चार धाम यात्रा का किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से की मुलाकात


गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। कल, रविवार प्रातः बाबा बद्रीनाथ के धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। बद्रीनाथ धाम मंदिर को फूलों से सजाया गया है । उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों का सिलसिला भी तेजी के साथ शुरू हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप परिसर में चार धाम यात्रा विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा पर जा रही 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से बातचीत की। उनसे ट्रांसिट कैंप परिसर में व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री से मिलकर श्रद्धालु काफी खुश और गदगद नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है।

सरकार ने पिछले वर्ष की यात्रा से सीख लेकर कई नई व्यवस्थाएं की हैं। जिसमें सबसे पहले ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था को सुधारा गया है। इसके अलावा चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीएम ने कहा कि सभी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। सरकार ने यात्रियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि देवभूमि की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। मैं सभी से चारधाम यात्रा पर आने का आग्रह करता हूं। कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के कुल बजट का 5% यहां के स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर खर्च करें। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर शंभू पासवान, जीएमओयू अध्यक्ष भास्करानंद भारद्वाज, टीजीएमओसी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल कॉन्ट्रैक्ट अध्यक्ष संजय शास्त्री, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, नंदन सिंह रावत, रमेश चंद्र उप्रेती, हर्षवर्धन सिंह कृष्णा और विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

Abhishek Kumar

Author: Abhishek Kumar

Let us live and strive for freedom! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky !

एक नजर