Uttarakhand COVID News: देशभर में फिर एकबार कोविड-19 की लहर मानो शुरू हो गई है. उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड-19 ने दस्तक दे दी है. ऋषिकेश में दो नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं जिससे की वहां आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. हालांकि अभी स्थिति काबू में है और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
ऋषिकेश में मिले कोविड के दो मरीज
उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ये दोनों मरीज दूसरे राज्यों से आए थे और इन्हें वहां से संक्रमण हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बहुत जरूरी है. मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वायरस का कोई नया रूप तो नहीं है.
चारधाम यात्रा के लिए खास सतर्कता
चारधाम यात्रा में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में कोविड के इन नए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर खास सतर्कता बरतने का फैसला किया है. यात्रा रूट पर स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो यात्रियों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा, लोगों को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.
यह भी पढ़ें…
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा जाने से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें और अपने हाथ बार-बार साफ करते रहें. डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में निगरानी तेज कर दी है. अगर कोई नया मामला सामने आता है, तो तुरंत जांच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
चारधाम यात्रा में प्रशासन की कड़ी निगरानी
चारधाम यात्रा के दौरान कोविड के फैलाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस और दूसरी एजेंसियां मिलकर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर रही हैं. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह का खतरा होने से पहले उसे रोका जा सके.
कोविड से बचाव के लिए तैयारियां
उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा है. सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें: उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों के सिलेबस में शामिल होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’